Gold Silver Price Latest Update : शादी के सीजन से पहले झटका! सोने-चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, रिकार्ड हाई पर पहुंचा गोल्ड, जानें सिल्वर का भाव

सोनाशादी के सीजन से पहले झटका! सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी। Gold Silver Price Latest Update, Sone Chandi ka bhav, Gold Silver Price today

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 06:47 PM IST

नई दिल्ली। Gold Silver Price Latest Update राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव मजबूत वैश्विक रुझानों के बाद 1,130 रुपये के उछाल के साथ 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये की तेजी के साथ 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : तीन दिन बाद खुलेगा इन राशि वालों की बंद किस्मत का ताला, खूब कृपा बरसाएंगे धन की देवी मां लक्ष्मी 

Gold Silver Price Latest Update एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थी, जो पिछले बंद भाव से 1,130 रुपये की तेजी है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,202 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 48 डॉलर की बढ़त है। परमार ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमतों को बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से समर्थन मिला। चांदी भी 25.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.84 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।

Read More : JP Nadda on Congress : ‘कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी’..! जेपी नड्डा ने Congress के आरोपों पर किया पलटवार, ट्वीट कर साधा निशाना 

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में ईबीजी – ‘कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च’ के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा इस साल ब्याज दर में तीन बार कटौती के संकेतों के बाद डॉलर में बिकवाली के समर्थन से सोना अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।