Gold-Silver Price: नई दिल्ली। आज भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने-चांदी की नई कीमतें जारी कर दी है। सर्राफा बाजार की तरफ से जारी किये गए इस नए रेट के अनुसार आज सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 51,167 रुपये का बिक रहा है, वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 62,471 रुपये पर आ गए हैं.>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
प्रतिदिन सोने-चांदी के दाम जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 995 शुद्धता का सोना आज 50962 रुपये में बिक रहा है। जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 46869 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स आज कम होकर 38375 रुपये पर आ गए हैं। इसके अलावा, 585 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 29933 रुपये में हो गया है। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 62471 रुपये पहुंच गए हैं।
Read More : रिलीज से पहले यहां देखिये ‘लाल सिंह चड्डा’ की कहानी, बाबा विश्वनाथ से है कनेक्शन
आधिकारिक वेबसाइट ibja की ओर से शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।
Read More : कोरोना, मंकीपॉक्स समेत ये 8 वायरस मचा रहे हैं दुनिया में तबाही, WHO ने चेताया
रुपया 21 पैसे टूटकर 85.48 प्रति डॉलर के अबतक के…
3 hours ago