Gold Silver Price: शादी के सीजन में जोरदार झटका… 70 हजार के बेहद करीब पहुंचा सोना, 80 हजार से पार हुई चांदी, देखें ताजा रेट

Gold Silver Price: शादी के सीजन में जोरदार झटका... 70 हजार के बेहद करीब पहुंचा सोना, 80 हजार से पार हुई चांदी, देखें ताजा रेट

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 06:26 PM IST

Gold Silver Price: नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये के उछाल के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। यह दूसरा मौका है जब इस सप्ताह सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read more: Good News for Traffic Police: चिलचिलाती गर्मी के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत…! अब से मिलेंगी ये सुविधाएं 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 830 रुपये की बढ़त है।’’ विदेशी बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,275 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 20 डॉलर मजबूत है।

Read more: दोस्तों को नागवार गुजरी अपने ही दोस्त की ये बात, सबक सिखाने कर डाला ये कांड, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के साथ एक और सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं, जबकि एमसीएक्स के वायदा कारोबार में यह लगभग 69,500 रुपये तक पहुंच गया, क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।’’

Read more: IPL Satta Matka King: सूने मकान में चल रहा था आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सटा का खेल, पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को दबोचा 

Gold Silver Price: उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता है, जिससे सर्राफा कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।’’ इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 25.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp