Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 300 रुपये के नुकसान के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 200 रुपये के गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इससे पूर्व यह 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.57 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Read more: Boat Accident: भीषण हादसा, नाव पलटने से 10 बच्चों समेत 2 टीचर की मौत, कुछ लापता…
Gold Silver Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट बढ़ गई, जो दर्शाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम हो गई है।
Follow us on your favorite platform: