नई दिल्ली। साल अंत होने में मजह कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में अगर आप नए साल से पहले या नए साल के शुभ अवसर पर सोने-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार आज के दाम जरूर देख लें। बता दें कि नए साल से पहले सोने चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखी गई है।
आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today In India)
भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 58,550 रुपये है। बीते दिन 58,350 भाव था। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 63,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 63,640 रुपये थी। ऐसे में आज दाम बढ़े है। वहीं, चांदी
वाराणसी में सोने-चांदी के दाम
यूपी के वाराणसी में आज सोने की कीमत में उछाल आया। बाजार खुलने के साथ 200 रुपये उछलकर सोना 58,550 रुपये हो गई। वहीं, चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई, जिसके बाद चांदी 79, 500 रुपये प्रति किलो हो गया।
मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के दाम
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।