गोल्ड और सिल्वर खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट प्राइज

Gold Silver todays rate सोना खरीदने का है अच्छा मौका, कीमत में इतनी हुई कमी; जानिए कितनी महंगी हुई चांदी, यहां देखें ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 03:15 PM IST

Gold Silver todays rate: सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है। देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के लेटेस्ट प्राइसेज देखें। ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 59,580 रुपये और 22 कैरेट के लिए 54,580 रुपये है। पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था। आज सोने की कीमत में कमी आई है। ऐसे में ये वीकेंड सोना खरीदने के लिए अच्छा मौका है। यहां जानिए कि इन बड़े शहरों में गोल्ड के दाम

बैंगलोर में सोने के दाम
22 कैरेट 55,150
24 कैरेट 60,160

चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट 47,927
24 कैरेट 52,285

दिल्ली में सोने के दाम
22 कैरेट 55,250
24 कैरेट60,260

हैदराबाद में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110

मुम्बई में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110

Gold Silver todays rate: इंदौर में गोल्ड के भाव में कमी आई है, जबकि चांदी महंगी हुई है। स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। वहीं, चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी।

कारोबारियों के अनुसार, इन सोना और चांदी के औसत भाव इस प्रकार रहे-

सोना 60, 800 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 72, 700 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग।

ऐसे तय होते है दाम

Gold Silver todays rate: भारत में सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से निर्धारिच की जाती है, जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार रेट मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है।

ये भी पढ़ें- काल बनी प्रचंड गर्मी! हीट स्ट्रोक से सैकड़ों लोगों की मौत, उत्तर भारत में जानलेवा लू का कहर जारी

ये भी पढ़ें- रामानंद सागर की दूसरी रामायण के हनुमान का फूटा गुस्सा, आदिपुरूष फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें