Gold price नई दिल्ली। डॉलर की मजबूती के चलते गोल्ड के दाम में थोड़ा नरमी का रुख दिख रहा है। पिछले दो दिनों में जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सुस्ती दिखी है, वहीं घरेलू दामों में थोड़ी तेजी दर्ज हुई है।
पढ़ें- पहले मचाया कोहराम.. तालिबान अब मना रहा स्वतंत्रता दिवस
हालांकि, सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 9,000 सस्ता चल रहा है. हालांकि, ओवरऑल देखें तो सोने ने रिकवरी की है।
पढ़ें- यहां कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
सोने ने 45,600 का चार महीनों का निचला स्तर छुआ था, जहां से रिकवरी दिखी है. वैसे कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट से कई देशों में बढ़ती चिंता इसके भाव फिर बढ़ा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि दीवाली तक सोना फिर से 50,000 तक पहुंच सकता है
पढ़ें- 1547 के बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन 5 राशियों के लिए होगा शुभ और फलदाई
फिलहाल आज यानी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर से गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में अच्छी खासी गिरावट दिख रही है।
पढ़ें- इन्हें नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा, सूची की गई जारी
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.13 पर MCX पर गोल्ड में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1778.58 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 1.24 फीसदी गिर गई थी और धातु 23.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।