नये साल के पहले दिन सोना मजबूत, चाांदी ने भी जलवा दिखाया

नये साल के पहले दिन सोना मजबूत, चाांदी ने भी जलवा दिखाया

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपये बढ़कर 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह नए साल की शुरुआत मजबूत रही।

मंगलवार को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अबतक सोने की कीमतें नरम दायरे में कारोबार कर रही हैं और बाजार प्रतिभागी अगले कदम के लिए और अधिक मौलिक संकेतों की तलाश कर रहे हैं।’’

बुधवार को चांदी भी 800 रुपये उछलकर 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने पहले चरण में कारोबार हुआ। हालांकि, बुधवार को नए साल के दिन शाम के सत्र के लिए कारोबार बंद रहा।

गांधी ने कहा कि नए साल की छुट्टी के कारण सभी विदेशी बाजार भी बंद हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय