इस्लामाबाद: Gold Rates Increase by Rs. 1400 Per Tola आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान जनता के लिए एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है।
Gold Rates Increase by Rs. 1400 Per Tola ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को बताया कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 263,500 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 262,100 रुपये पर हुई थी। इसी तरह, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1,200 रुपये बढ़कर 225,908 रुपये पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 224,708 रुपये थी।
22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 205,983 रुपये से बढ़कर 207,083 रुपये हो गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 2,900 रुपये और 2,486 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 15 डॉलर बढ़कर 2,503 डॉलर से 2,518 डॉलर हो गई।