Gold Silver Price Today 05 December 2024| Photo Credit: IBC24 FILE
इस्लामाबाद: 24 carat sone ki kimat kya hai today सोने चांदी के दामों में आए दिन बदलाव देखने को मिलता है। हाल ही में सोने के दामों में तेजी देखी गई थी। जिसके बाद आज फिर सोने का नया दाम जारी हुआ है। अगर आप भी गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरसअल, पाकिस्तान में सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिला है। आज यहां सोना 3 हजार रुपए सस्ता हो गया है। जिसके बाद सोने के 24 कैरेट प्रति तोला की कीमत 251,000 हो गई है।
24 carat sone ki kimat kya hai today आपको बता दें कि इससे पहले ही सोने के दामों में 4600 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। पिछली कारोबारी की बात करें तो सोना 254,000 रुपये पर बिका था। लेकिन आज 3000 रुपए गिरावट के बाद अब सोना की कीमत 251,000 रुपए पर आ गई है।
वहीं ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 2,572 रुपये घटकर 215,192 रुपये पर आ गई, जो 217,764 रुपये पर थी। 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 199,617 रुपये से घटकर 197,259 रुपये पर आ गई। चांदी के प्रति तोला की कीमत भी 50 रुपये घटकर 2,850 रुपये पर आ गई, जबकि 10 ग्राम चांदी की कीमत 42.87 रुपये घटकर 2,443.41 रुपये पर आ गई।
“बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में गुरुवार को सोने की कीमत में 4 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी स्थानीय बाजार वैश्विक बाजार की तुलना में सस्ता है, लगभग 4 हजार बाजार अभी भी कम कीमत पर है। ” सोने की कीमत बढ़ने से स्थानीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सोना महंगा होने के कारण लोग अब आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: