Sone Chandi Ka Bhav: सोने के दामों में एक बार फिर आई जबरदस्त गिरावट, चांदी की कीमतों में भी बड़ा बदलाव, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Sone Chandi Ka Bhav: सोने के दामों में एक बार फिर आई जबरदस्त गिरावट, चांदी की कीमतों में भी बड़ा बदलाव, जानें क्या है आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 12:13 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 12:13 PM IST

कराची: Sone Chandi Ka Bhav बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन रोजमर्रा में उपयोग होने वाले चीजों के ​दामों में इजाफा हो रहा है। महंगाई आम जनता से लेकर अब हर वर्गों पर असर डाल रहा है। बात करें पाकिस्तान की तो यहां रोज उपयोग होने वाली चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं सोने चांदी के दामों में भी ग्रहण लगा हुआ है। इसी बीच आम जनता को एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, पाकिस्तान में सोने के दामों में जोरदार गिरावट आई है।

Read More: बीजेपी ने की दो प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा, 6 राज्यों में प्रदेश प्रभारी भी नियुक्त किए…देखें पूरी लिस्ट 

Sone Chandi Ka Bhav ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को कहा कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 2,300 रुपये घटकर 250,500 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 252,800 रुपये पर हुई थी। इसी तरह, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,972 रुपये घटकर 214,763 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 216,735 रुपये थी।

Read More: Today Live News & Update 26 July 2024: द्रास में वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि 

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 198,674 रुपये से घटकर 196,866 रुपये पर आ गई। चांदी की कीमत 60 रुपये घटकर 2,860 रुपये और दस ग्राम चांदी की कीमत 51.44 रुपये घटकर 2,451.98 रुपये पर बिकी। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 43 डॉलर घटकर 2,413 डॉलर से 2,470 डॉलर हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp