कराची: Sone Chandi Ka Bhav बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन रोजमर्रा में उपयोग होने वाले चीजों के दामों में इजाफा हो रहा है। महंगाई आम जनता से लेकर अब हर वर्गों पर असर डाल रहा है। बात करें पाकिस्तान की तो यहां रोज उपयोग होने वाली चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं सोने चांदी के दामों में भी ग्रहण लगा हुआ है। इसी बीच आम जनता को एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, पाकिस्तान में सोने के दामों में जोरदार गिरावट आई है।
Sone Chandi Ka Bhav ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को कहा कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 2,300 रुपये घटकर 250,500 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 252,800 रुपये पर हुई थी। इसी तरह, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,972 रुपये घटकर 214,763 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 216,735 रुपये थी।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 198,674 रुपये से घटकर 196,866 रुपये पर आ गई। चांदी की कीमत 60 रुपये घटकर 2,860 रुपये और दस ग्राम चांदी की कीमत 51.44 रुपये घटकर 2,451.98 रुपये पर बिकी। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 43 डॉलर घटकर 2,413 डॉलर से 2,470 डॉलर हो गई।