इस्लामाबाद: Gold Rate Today आज महंगाई की वजह से हर कोई परेशान है। खाने-पीने की चीजों के साथ कई चीजों के दामों बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। साथ ही अब सोने चांदी के दामों में भी आए दिन इजाफा हो रहा है। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है। आइए जानते हैं क्या है 24 कैरेट सोने की कीमत।
Gold Rate Today 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत में 1,100 रुपये की गिरावट आई और यह 274,400 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 275,500 रुपये पर बिक रहा है। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 943 रुपये घटकर 236,197 रुपये से 235,254 रुपये पर आ गई, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 216,514 रुपये से घटकर 215,650 रुपये पर आ गई।
प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर रही।एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमत 2,653 डॉलर से 11 डॉलर घटकर 2,642 डॉलर पर आ गई।