gold rate today: Gold Prices decrease by Rs 600 per Tola

gold rate today: आम जनता को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितने घट गए दाम

gold rate today: आम जनता को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितने घट गए दाम

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 10:52 AM IST
,
Published Date: September 24, 2024 10:52 am IST

इस्लामाबाद: gold rate today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में गिरावट आई है।

Read More: वेबसीरीज Money Heist के किरदारों का नाम रखकर चला रहे थे ड्रग्स रैकेट, राजधानी में प्रोफेसर गैंग के 3 ड्रग पैडलर गिरफ्तार

gold rate today ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत में 600 रुपये की गिरावट आई और यह सोमवार को 271,900 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 272,500 रुपये पर बिका था।

Read More: CG Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 471 रुपये घटकर 233,625 रुपये से 233,110 रुपये पर आ गई, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 214,156 रुपये से घटकर 213,685 रुपये पर आ गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत भी क्रमश: 2,950 रुपये और 2,529.14 रुपये पर अपरिवर्तित रही। एसोसिएशन ने बताया कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 2,622 डॉलर से 5 डॉलर घटकर 2,617 डॉलर पर आ गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो