इस्लामाबाद: Gold rate today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों गिरावट देखने को मिली है।
Gold rate today पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, प्रति तोला कीमत में 700 रुपये की कमी आई। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पिछले दिन के कारोबार में 276,700 रुपये की तुलना में सोना 276,000 रुपये प्रति तोला बिक रहा है। 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत में भी 601 रुपये की गिरावट देखी गई, जो 237,226 रुपये से 236,625 रुपये पर आ गई। वहीं, 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 217,456 रुपये से घटकर 216,907 रुपये पर आ गई।
बात करे चांदी की तो प्रति तोला और 10 ग्राम 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने की कीमतों में 300 रुपये प्रति तोला की गिरावट आई थी। और 10 ग्राम सोने की कीमत में 256 रुपये गिरावट देखी गई थी।