Gold Rate Today 21 January 2025: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। तो वहीं, जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उनके सत्ता संभालते ही सोने के दाम और शेयर बाजार की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद चीन और अन्य देशों के खिलाफ व्यापार शुल्क (टैरिफ) लगाने पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है और अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है।
“इकोनॉमिक टाइम्स” की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 2,707.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर में 0.7% की गिरावट आई है और यह 2,730 डॉलर पर पहुंच गया है।
अमेरिकी चुनाव के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ देशों पर व्यापार शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे। हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल कोई कदम नहीं उठाया और इसे फिलहाल टाल दिया। इस निर्णय से वैश्विक शेयर बाजार में स्थिरता आई, लेकिन अमेरिकी डॉलर कमजोर पड़ गया। डॉलर के कमजोर होने का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा, जिससे उनमें मजबूती देखी गई।
भारत में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। “मनीकंट्रोल” की रिपोर्ट के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का दाम 81,300 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास बनी हुई है।
पिछले तीन वर्षों में वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। 2020 में जहां सोने की कीमत करीब 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम थी, अब यह 80,000 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल की शुरुआत ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार को भी प्रभावित किया है। बिटकॉइन और अन्य डिजिटल मुद्राओं में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी देखी गई है। अमेरिका और दुनिया के बदलते आर्थिक परिदृश्य में सोने की कीमतों और अन्य वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखना निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।