गोल्ड के आज फिर गिरे दाम, 10 ग्राम की बस इतनी रह गई कीमत, चांदी 661 रुपये टूटी

गोल्ड के आज फिर गिरे दाम, 10 ग्राम की बस इतनी रह गई कीमत, चांदी 661 रुपये टूटी Gold prices fell again today The price of 10 grams just remained Silver breaks Rs 661

  •  
  • Publish Date - August 6, 2021 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली, 6 अगस्त।  कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 283 रुपये की गिरावट के साथ 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,853 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Read More News : फिल्म निर्माण कंपनी ULLU के CEO विभु अग्रवाल और कंट्री हेड अंजली रैना के खिलाफ मामला दर्ज, महिला ने लगाया गंभीर आरोप

चांदी की कीमत भी 661 रुपये लुढ़ककर 65,514 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 66,175 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Read More News: Watch Video: जब हाथियों के झुंड के बीच फंस गए विधायक और उनकी टीम, अटक गई थी सांसें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘अमेरिकी बांड आय में वृद्धि के कारण सोने में बिकवाली हुई।’’