Gold price today: सोने के दाम 7 महीने में सबसे कम, आपके पास खरीदने का सुनहरा मौका, जानें आज का रेट

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी गिर गया है। इसी तरह चांदी भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी नीचे जा रही है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Gold price today: नई दिल्‍ली। सोने की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरी है, भारतीय वायदा बाजार में भी आज सोना और चांदी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, एमसीएक्‍स पर आज सोने में 0.21 फीसदी की गिरावट हुई है। लेकिन चांदी में मजबूती आई है। सोने का भाव भारत में आज 7 महीनों के निचले स्‍तर पर चला गया है।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी गिर गया है। इसी तरह चांदी भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी नीचे जा रही है।

read more: Road Safety World Series 2022: स्टेडियम जाकर देखना चाहते हैं क्रिकेट मैच तो यहां मिलेगी बस, क्रिकेट प्रेमियों के लिए जिला प्रशासन ने दी खास सुविधा

गुरुवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9ः10 बजे 105 रुपये गिरकर 49,338 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गुरुवार को वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,314.00 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ, लेकिन, बाद में हल्‍की तेजी आई और यह 49,338 रुपये पर ट्रेड करने लगा।

चांदी 172 रुपये गिरी

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी मंदा है। चांदी का रेट गुरुवार को 172 रुपये गिरकर प्रति किलो 57,126 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 56,961 रुपये से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,126 रुपये पर कारोबार करने लगी।

read more:  गर्भवती महिला से गैंगरेप फिर गर्भपात… प्लास्टिक में भ्रूण लेकर SSP दफ्तर पहुंची सास, मचा हड़कंप

गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में नरमी आई है तो चांदी में कुछ मजबूती आई है। सोने का हाजिर भाव आज 0.32 फीसदी गिरा है। वहीं, चांदी का रेट 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है। सोने का भाव आज 1,660.95 डॉलर प्रति औंस हो गया है। आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बढ़कर 19.39 डॉलर प्रति औंस हो गया है।