इस्लामाबाद: Gold Price Today पूरे देश में कल दिवाली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। इस दिवाली जमकर सोने चांदी की खरीदी की गई। वहीं सार्राफा बाजार में अभी भी सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आभूषण के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप भी पाकिस्तान में रहते हैं और आप सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महांगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। यहां सोने चांदी के दामों में गिरावट आई है।
Gold Price Today 24 कैरेट प्रति तोला की कीमत में 700 रुपये की गिरावट आई और यह 287,200 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 287,900 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कहा कि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 600 रुपये घटकर 246,828 रुपये से 246,228 रुपये पर आ गई, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 226,259 रुपये से घटकर 225,709 रुपये पर आ गई।
प्रति तोला चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 3,450 रुपये और दस ग्राम चांदी की कीमत 85.73 रुपये बढ़कर 2,957.81 रुपये हो गई। ऐसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमत 2,784 डॉलर से 7 डॉलर घटकर 2,777 डॉलर हो गई।
ब्रिटेन की वृद्धि दर जुलाई-सितंबर में स्थिर रही
59 mins ago