Gold Silver Price: इस समय सोना खरीदने का शानदार मौका है, आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने के दाम 8 महीने के निचले स्तर के आसपास बने रहे, अगर देखा जाए तो अगस्त से अब तक गोल्ड के दाम में 10000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार को सोने के दाम (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक हजार अंक से अधिक फिसला; निफ्टी 14,9…
शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.12% बढ़कर 46,297 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है। जो 8 महीनों में सबसे कम है।
ये भी पढ़ें: रेल सफर के दौरान सीट पर पाएं मनपसंद खाना, 500 रेस्टोरेंट्स से कर सक…
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1,770.15 डॉलर प्रति औंस पर स्पाट था, लेकिन 0.6% की सप्ताहिक गिरावट के ट्रैक पर है। चांदी की कीमतों में शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 151 रुपये की बढ़त के साथ 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 0.3% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: ‘सरकार आयातित स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर प्रतिपूरक शुल्क वापस लेने …
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है, सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं, MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है, वहीं एमसीएक्स पर चांदी के 68500 68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है, एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है।
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
3 hours agoतीन इकाइयों ने सेबी को 28.5 लाख रुपये का भुगतान…
3 hours ago