Gold Price Today: Gold became costlier by 900 rupees

Gold Price Today: दिवाली से पहले आम जनता को बड़ा झटका, फिर महंगा हुआ सोना, अब 24 कैरेट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

Gold Price Today: दिवाली से पहले आम जनता को बड़ा झटका, फिर महंगा हुआ सोना, अब 24 कैरेट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

Edited By :  
Modified Date: October 21, 2024 / 08:53 AM IST
,
Published Date: October 21, 2024 8:53 am IST

इस्लामाबाद: Gold Price Today इसी महीने की आखिरी तारीख में दिवाली का त्योहार है। लेकिन इससे पहले सार्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस दिवाली के त्योहार में लोग जमकर सोने चांदी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

Read More: Somwar Rashifal : आज इन वालों के लिए सबसे खास दिन.. हर सपना होगा साकार, ‘ॐ नमः शिवाय’ के जाप से कठिन काम भी हो जाएगा आसान 

Gold Price Today 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 900 रुपए बढ़कर 281,800 रुपए पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 280,900 रुपए पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 772 रुपए बढ़कर 241,598 रुपए पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 240,826 रुपए थी।

Read More: Lohardih hatyakand: लोहारडीह मामले में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल 

22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 220,758 रुपए से बढ़कर 221,465 रुपए पर पहुंच गई। चांदी की प्रति तोला कीमत भी 50 रुपए बढ़कर 3,150 रुपए पर बिकी और दस ग्राम चांदी 42.87 रुपए बढ़कर 2,700.62 रुपए पर पहुंच गई। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 9 डॉलर बढ़कर 2,612 डॉलर से 2,721 डॉलर हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers