इस्लामाबाद: Gold Price Today इसी महीने की आखिरी तारीख में दिवाली का त्योहार है। लेकिन इससे पहले सार्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस दिवाली के त्योहार में लोग जमकर सोने चांदी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
Gold Price Today 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 900 रुपए बढ़कर 281,800 रुपए पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 280,900 रुपए पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 772 रुपए बढ़कर 241,598 रुपए पर बिकी, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 240,826 रुपए थी।
22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 220,758 रुपए से बढ़कर 221,465 रुपए पर पहुंच गई। चांदी की प्रति तोला कीमत भी 50 रुपए बढ़कर 3,150 रुपए पर बिकी और दस ग्राम चांदी 42.87 रुपए बढ़कर 2,700.62 रुपए पर पहुंच गई। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 9 डॉलर बढ़कर 2,612 डॉलर से 2,721 डॉलर हो गई।
Follow us on your favorite platform: