नई दिल्ली। दिवाली के बाद सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। इस समय बाजार में सोने का भाव करीब 46 से 47 हजार के बीच चल रहा है, क्योंकि आने वाले दिनों में जल्द ही गोल्ड के भाव बढ़ने वाले हैं. दिवाली के बाद सोने का भाव 53000 के पार पहुंच सकता है।
पढ़ें- धमतरी: दूसरा आदमखोर तेंदुआ भी वन विभाग के पिंजरे में कैद, 3 मासूमों की ले चुका है जान
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में शुक्रवार को 271 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड का भाव 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, उससे पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुई थीं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, सोने की कीमतें जल्द ही 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच सकती हैं। इस समय गोल्ड का रेट करीब 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा है। इस हिसाब से देखें तो आने वाले समय में जल्द ही सोने की कीमतों में करीब 7000 से 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिल सकता है तो ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी खरीदारी में समझदारी है।
पढ़ें- sarkari naukari, रेलवे में 10वीं पास इन उम्मीदवारों के लिए खास मौका, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी
पिछले साल कोरोना की वजह से सराफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर दोनों धातुओं की चमक काफी फीकी रही थी, लेकिन इस साल त्योहारी सीजन में बाजार के साथ-साथ गोल्ड की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रह सकता है।
पढ़ें- इंदिरा गांधी को हो गया था हत्या का अंदेशा? एक दिन पहले भाषण में किया था जिक्र
पिछले साल अगस्त 2020 का बात करें में गोल्ड ने बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया था. इस समय पर सोने की कीमतें 56200 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थीं. अगर रिकॉर्ड लेवल से देखें तो सोने की कीमतों में अभी 9000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है।
कम से कम 45 दिन खराब नहीं होने वाले खाद्य…
4 hours ago