इस्लामाबाद: Gold Price Latest Update आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है।
Gold Price Latest Update आपको बता दें कि सोने की कीमतों में 1400 रुपए की गिरावट देखी गई है। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को बताया कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 1,400 रुपये घटकर 260,100 रुपये पर आ गई, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 261,500 रुपये पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1,200 रुपये घटकर 222,994 रुपये पर आ गई, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 224,194 रुपये थी।
22 कैरेट सोने का 10 ग्राम भी 205,511 रुपये से घटकर 204,411 रुपये पर आ गया। चांदी के प्रति तोला की कीमत में भी 50 रुपये की कमी आई और यह 2,900 रुपये पर बिकी। दस ग्राम चांदी 42.86 रुपये घटकर 2,486 रुपये पर आ गई।
Follow us on your favorite platform: