Gold Price latest News: त्योहार से पहले 2700 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने लाख रुपए, जानें आज का ताजा दाम

Gold Price latest News: त्योहार से पहले 2700 रुपए महंगा हुआ सोना, 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने लाख रुपए

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 12:20 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 12:20 PM IST

इस्लामाबाद: Gold Price latest News आज महंगाई की वजह से हर कोई परेशान है। खाने-पीने की चीजों के साथ कई चीजों के दामों बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। साथ ही अब सोने चांदी के दामों में भी आए दिन इजाफा हो रहा है। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल, सोने चांदी के दामों में ​जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Read More: Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल पर फिर बोला हमला, आर्मी बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, इतने लोगों की मौत 

Gold Price latest News 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत में 2,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई और शुक्रवार को यह 273,900 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 271,200 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 2,315 रुपये बढ़कर 232,510 रुपये से 234,825 रुपये हो गई।

Read More: Today Horoscope: भगवान शिव की कृपा से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिथुन और कुंभ वालों को हो सकती है परेशानी, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 213,134 रुपये से बढ़कर 215,256 रुपये हो गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमशः 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमत 27 डॉलर बढ़कर 2,613 डॉलर से 2,640 डॉलर हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो