24 carat sone ki kimat kya hai today: gold price increase by rs 800 across in country

24 carat sone ki kimat today: इतने लाख रुपए पहुंचा 24 कैरेट सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी, खरीदने से पहले जानें क्या है ताजा कीमत

24 carat sone ki kimat kya hai today: इतने लाख रुपए पहुंचा 24 कैरेट सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी, खरीदने से पहले जानें क्या है ताजा कीमत

Edited By :  
Modified Date: September 20, 2024 / 01:54 PM IST
,
Published Date: September 20, 2024 1:54 pm IST

इस्लामाबाद: 24 carat sone ki kimat kya hai today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Read More: CG Pathyapustak Nigam GM Suspended: सरकारी किताबों को रद्दी में बेचने के मामले की जांच कर रहा अधिकारी ही निकला असली खिलाड़ी, दोषी पाए जाने के बाद हुए निलंबित

24 carat sone ki kimat kya hai today 24 कैरेट सोने की कीमत में 800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद पाकिस्तान में सोने का भाव 268,500 रुपए हो चुका है। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 267,700 रुपये पर बिका था। वहीं चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिला है।

Read More: IPS officers Transfer Latest News : बड़े पैमानें पर हुआ IPS अफसरों का फेरबदल.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें सूची 

ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत भी 685 रुपये बढ़कर 229,510 रुपये से 230,195 रुपये हो गई, जबकि 22 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत 210,384 रुपये से बढ़कर 211,012 रुपये हो गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 2,950 रुपये और 2,529.14 रुपये पर अपरिवर्तित रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,569 डॉलर से 8 डॉलर बढ़कर 2,577 डॉलर हो गई।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो