इस्लामाबाद: 24 carat sone ki kimat kya hai today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
24 carat sone ki kimat kya hai today 24 कैरेट सोने की कीमत में 800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद पाकिस्तान में सोने का भाव 268,500 रुपए हो चुका है। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 267,700 रुपये पर बिका था। वहीं चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिला है।
ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत भी 685 रुपये बढ़कर 229,510 रुपये से 230,195 रुपये हो गई, जबकि 22 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत 210,384 रुपये से बढ़कर 211,012 रुपये हो गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 2,950 रुपये और 2,529.14 रुपये पर अपरिवर्तित रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,569 डॉलर से 8 डॉलर बढ़कर 2,577 डॉलर हो गई।
एस एंड पी ग्लोबल ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग में…
13 hours agoसेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
13 hours agoगोवा ने 2025-26 में पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता…
13 hours agoMSP Increase Today: नए साल से पहले किसानों को सरकार…
13 hours ago