सोने की कीमतों में आई भारी उछाल, 80000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं दाम

सोने की कीमतों में आई भारी उछाल, 80000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं दाम! Gold Price Hike today Price may reach 80000 per 10 grams

  •  
  • Publish Date - October 28, 2021 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली: Gold Prices Hike Today  त्योहारी सीजन में एक बार फिर सोने चांदी कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। आज भी सोने के दाम में बढ़ोतरी आई है। आज सोने के दाम में 112 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47,050 प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी का हाजिर भाव 203 रुपए फिसलकर 63,767 प्रति किलो हो गया। वहीं दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार जा सकती है। सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है।

Read More: CG PAT Result 2021: CG PAT का रिजल्ट जारी, मयंक शिंदे ने हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान

Gold Prices Hike Today  कनाडाई खनन से जुड़े में दो सबसे बड़े जानकार गोल्डकॉर्प इंक के पूर्व प्रमुख, डेविड गैरोफेलो और रॉब मैकवेन के मुताबिक जिस प्रकार वैश्विक मुद्रास्फीति देखी जा रही है ऐसे परस्थिति में सोने की डिमांड बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते सोने की कीमतों में उछाल आ सकती है। जिसके चलते सोने का भाव 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है। अगर इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो भारत में सोना जो फिलहाल 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब जो कारोबार कर रहा वो 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है।

Read More: 12वीं की छात्रा हुई गर्भवती, YouTube से वीडियो देखकर दिया बच्चे को जन्म, रोने की आवाज आने के बाद हुआ खुलासा

भारत में त्योहारों और शादियों की सीजन की शुरूआक होने वाली है, लिहाजा बाजार में सोने की मांग बढ़ी है। पिछले साल अप्रैल – सितंबर के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल -सितंबर में सोने के आयात में 252 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। पिछले साल इस अवधि में जहां 6.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 24 अरब डॉलर का हो चुका है. अकेले सितंबर महीने में 5.11 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया है।

Read More: Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan Bail granted: सोनू सूद बोले- जब समय न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती