नई दिल्ली: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दिखने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरवट दर्ज की गई है, लेकिन आज दो दिनों बाद सोने की कीमत में मामूली उछाल दर्ज की गई है। आज सोने के भाव में 78 रुपए उछाल दर्ज की गई है। बात की चांदी की कीमतों की करें तो गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी के दाम 35 रुपए बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोने की कीमत में तेजी के बाद आज 10 ग्राम सोने की कीमत 43,513 रुपए रही। आपको बता दें कि इससे पहले दो दिन में सोना 1000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया था।
सोने के भाव में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को 99.9 फीसदी की शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43,435 रुपए से बढ़कर 43,513 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। इससे पहले बुधवार को सोने के दाम 43,502 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। बता दें कि मंगलवार को सोना 43,564 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,649 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Read More: दिल्ली हिंसा पर इमरान खान ने उगला जहर, कहा- भारत में गंभीर होंगे अंजाम
चांदी की कीमतों में गुरुवार को चांदी की कीमतों में मामूली तेजी के साथ दिल्ली बाजार में प्रति किलो कीमत 48,130 रुपए रही। वहीं, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत गिरकर 48,146 रुपए प्रति किलोग्राम पर गई थी। मंगलवार को चांदी 48,974 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
Read More: आबकारी विभाग के OSD बंगले पर आयकर अफसरों की दबिश, कोतवाली थाना प्रभारी से पूछताछ जारी