सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी कमी! रिकॉर्ड स्‍तर से 4,700 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी के भी गिरे भाव

सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी कमी! Gold is getting cheaper by Rs 4,700 from the record level

  •  
  • Publish Date - March 31, 2022 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्‍ली: Gold is getting cheaper by Rs 4700  भारत में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप शादियों के लिए सोने-चांदी के गहने की खरीदने की सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए ही है। दरअसल, वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते गुरुवार को भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। भारत में सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से करीब 4,700 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे बिक रहा है।

Read more : स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री और स्वास्थमंत्री ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन 

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) के मुताबिक सुबह 09:10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 47 रुपये गिरकर 50,906 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बता दें कि सोने का भाव इसी कीमत पर खुला था और फिर स्थिर बना रहा। इस तरह सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से करीब 4,700 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे बिक रहा है।

Read more : अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग.. एक हफ्ते में चौथी घटना.. सामने आई ये वजह

वहीं चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई और चांदी गिर कर 67 हजार से नीचे पहुंच गई। चांदी का दाम 537 रुपये गिरकर 66,869 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। सोने की तरह चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से खासी नीचे बिक रही है। इसके मौजूदा दाम रिकॉर्ड स्‍तर से करीब 6 हजार रुपये कम हैं। जबकि इससे एक दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में कुछ उछाल दिखा था।