सोना तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी |

सोना तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी

सोना तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 500 रुपये की तेजी

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 06:43 PM IST, Published Date : September 27, 2024/6:43 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब सोने में तेजी रही।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्च स्तर पर पहुंच गई।

बृहस्पतिवार को सोना 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी 500 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ी खरीदारी तथा विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई कि वे इस साल ब्याज दर में कटौती की आक्रामक गति बनाए रखेंगे।

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 181 रुपये की गिरावट के साथ 75,206 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंधों की कीमत 142 रुपये की गिरावट के साथ 92,522 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंस बाजार में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,687.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

एशियाई कारोबारी घंटों में वैश्विक स्तर पर चांदी भी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस पर रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers