Gold Price Today: आम आदमी के बस की बात नहीं सोना खरीदना, दिवाली से पहले ही 80 हजार के करीब पहुंचा

Gold Price Today: त्योहारी मांग से सोना 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली: Gold Price Today, त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। बृहस्पतिवार को सोने का भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,035 रुपये की तेजी के साथ 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों ने कीमती धातुओं में तेजी का श्रेय मौजूदा ‘नवरात्रि’ त्योहार के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की बढ़ी हुई लिवाली को दिया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 131 रुपये या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है।

Gold Price Today

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटीज एंड करेंसीज) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘भारत में त्योहारी मौसम की शुरुआत के कारण बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए, जिससे चांदी में तेजी देखी गई।’’

एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 219 रुपये या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 93,197 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

शर्मा ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में चांदी वायदा में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमतें मजबूत रहने का संकेत है और आगामी सत्रों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है।’’

एशियाई कारोबारी घंटों में, कॉमेक्स सोना 2,678.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा है।

Gold Price Today मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस कारोबार) मानव मोदी ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।’’

हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई और यह 32.37 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

read more:  32 Maoists killed in encounter: नक्सलियों के लिए घातक बने डीआरजी और एसटीएफ के जवान, अब तक 32 ढेर, बढ़ सकता हैं आंकड़ा  

read more:  Prime Minister’s Internship Scheme: अब तक 2,200 से ज्यादा युवाओं को पेड इंटर्नशिप की पेशकश, 12 अक्टूबर से शुरू होगा पंजीकरण