सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी स्थिर

सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी स्थिर

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 07:09 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

सोमवार को सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपए बढ़कर 81,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, मंगलवार को चांदी की कीमत 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 18.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,730.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

जिंस मामलों विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को सोने की कीमत सत्र के दौरान छह नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर को छूने के बाद नीचे आ गई और फिलहाल 2,725 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शुल्क दर को लेकर टिप्पणी वैश्विक व्यापार युद्ध की नई लहर के बारे में चिंताओं को जन्म देती है।

चांदी कॉमेक्स वायदा भी एशियाई बाजार में 0.15 प्रतिशत घटकर 31.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘वैसे तो मंगलवार को अमेरिका से कोई प्रमुख आर्थिक आंकड़ा नहीं आएगा, लेकिन, कारोबारियों का ध्यान ट्रंप और उनके अगले नीतिगत कदमों पर रहेगा, जो सर्राफा बाजार के लिए और अधिक अस्थिरता पैदा कर सकता है।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक (जिंस) मानव मोदी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी दावोस में अधिकारियों से मिलने वाली सूचनाओं पर भी नज़र रखेंगे, जिससे बाजार में अस्थिरता पैदा हो सकती है।

मोदी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी बाजार छुट्टी के बाद फिर से खुलेगा, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण