नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 116 रुपये घटकर 79,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 116 रुपये की गिरावट के साथ 79,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 14,901 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा भाव 0.09 प्रतिशत घटकर 2,785.07 डॉलर प्रति औंस रह गया।
भाषा अनुराग
अनुराग