नयी दिल्ली, 1 अप्रैल । Gold price per 10 grams :कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 181 रुपये की गिरावट के साथ 51,148 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
Gold price per 10 grams: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 181 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,404 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 228 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अंतरराषट्रीय बाजाराों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,936.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।