सोना वायदा कीमतें 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर

सोना वायदा कीमतें 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर

सोना वायदा कीमतें 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर
Modified Date: April 1, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: April 1, 2025 2:33 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) मजबूत हाजिर मांग में तेजी के बीच सटोरियों के ताजा सौदे करने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के जून में आपूर्ति वाले अनुंबध की कीमत 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के साथ 91,174 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई। इसमें 19,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सोना नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव भी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 3,135.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में