सोना 150 रुपये टूटा, चांदी में 500 रुपये की गिरावट

सोना 150 रुपये टूटा, चांदी में 500 रुपये की गिरावट

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 06:36 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। स्थानीय बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी भी 500 रुपये गिरकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहा। एक्सचेंज शाम के सत्र में पांच से 11.55 बजे तक कारोबार कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा छह डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,625 डॉलर प्रति औंस रह गया।

जिंस विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा कम आक्रामक मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदों के कारण यूरोपीय सत्र के पहले हिस्से में सोने की कीमत में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते संघर्ष से कीमती धातु को कुछ समर्थन मिल सकता है और कुछ नुकसान कम हो सकता है।

इसके अलावा, कारोबारी ब्याज दर में कटौती के मार्ग के बारे में संकेतों के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के कुछ सदस्यों के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार में चांदी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय