नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 271 रुपये की गिरावट के साथ 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
read more: मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं के साथ कोविड-19, वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की
चांदी की कीमत भी 687 रुपये की गिरावट के साथ 63,210 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,897 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी 23.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
read more: दिल्ली उच्च न्यायालय, जिला अदालतों में 22 नवंबर से पूरी तरह प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था होगी बहाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत शुक्रवार को 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रही।’’ उन्होंने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख से मूल्यवान धातु की कीमत पर दबाव रहा।