सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं के दाम में कमी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपये घटकर 47,308 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोने का बंद भाव 47,520 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था।

Read More: खैर नहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की, वाहनों को जब्त करेगी पुलिस, फिर लगाना कोर्ट के चक्कर

चांदी भी इस दौरान 973 रुपये घटकर 70,646 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले सत्र में यह 71,619 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घाटे के साथ 1,834 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बांड बाजारों में तेजी आने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम पर दबाव रहा।’’

Read More: क्या आप भी खा रहे हैं आइवरमेक्टिन.. कोरोना के इलाज में इसके इस्तेमाल के खिलाफ है WHO, चेतावनी जारी

धातु 11 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47807 47788 19
Gold 995 (23 कैरेट) 47616 47597 19
Gold 916 (22 कैरेट) 43791 43774 17
Gold 750 (18 कैरेट) 35855 35841 14
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27967 27956 11
Silver 999 70807 Rs/Kg 71696 Rs/Kg -889 Rs/Kg