सोने-चांदी की कीमतों आयी बड़ी गिरावट, हाई रेट से 10 हजार नीचे आए दाम..देखें आज का भाव | Gold drops 199 rupees, silver falls 250 rupees

सोने-चांदी की कीमतों आयी बड़ी गिरावट, हाई रेट से 10 हजार नीचे आए दाम..देखें आज का भाव

सोने में 199 रुपये, चांदी में 250 रुपये की गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : August 30, 2021/6:21 am IST

Gold rates today in Hindi

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) Gold price today: बहुमूल्य धातुओं में तकनीकी सुधार तथा रुपये के मूल्य में हुई वृद्धि से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 199 रुपये घटकर 46,389 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

read more: प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार, 17 जिलों में भारी वर्षा की संभावना

Gold price today: इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,588 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 62,063 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

read more: झाझरिया ने रजत पदक दिवंगत पिता को समर्पित किया

घरेलू शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में ही रुपया 31 पैसे बढ़कर 73.38 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी 23.99 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।