24 Carat Gold Price Today: बजट पेश होने के तुरंत बाद सस्ता हुआ सोना, एक ही घंटे में आई 3700 रुपए की गिरावट! अब गहने खरीदने वालों की मौज ही मौज

Gold ka Rate Kya Hai Aaj ka 24 Carat Today: बजट पेश होने के तुरंत बाद सस्ता हुआ सोना, एक ही घंटे में आई 3700 रुपए की गिरावट!

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 02:38 PM IST

नई दिल्ली: Gold ka Rate Kya Hai Aaj ka 24 Carat Today आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया है। आज मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। इस बार का बजट कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएँ, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार ध्यान रखा गया। साथ ही मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि गोल्ड और सिल्वर की इंपोर्ट ड्यूटी में 6 फीसदी की कटौती की जाएगी। जिसके बाद सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कितना सस्ता हुआ सोना?

Read More: Pramod Tiwari on Union Budget: किसानों को ‘झुनझुना’ पकड़ाया गया है…, केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बोला जमकर हमला 

Gold ka Rate Kya Hai Aaj ka 24 Carat Today आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2024 भाषण में कहा, ‘देश में सोने-चांदी जैसी कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन को बढ़ाने के लिए, मैं सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं।’

Read More: PCC Chief Deepak Baij on Budget 2024: मोदी सरकार के बजट से नाखुश दिखा विपक्ष, बोला- ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है… 

एमसीएक्स पर गोल्ड में बड़ी गिरावट

वित्त मंत्री के इस फैसल के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर गोल्ड के दाम में 3518 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 69,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुके हैं। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत में 3,700 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसके बाद दाम कीमतें कारोबारी सत्र के दौरान 69,020 रुपए प्रति दस ग्राम तक नीचे चली गई। एक दिन पहले गोल्ड की कीमतें 72,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp