गोल्ड फिर हुआ सस्ता.. जानें कितने लुढ़के दाम.. चांदी हो गया महंगा

Gold became cheaper again.. know how much the price has fallen

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 05:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Gold rates today Hindi : नई दिल्ली। सोने की कीमत घट गई है, वहीं, चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत कम होकर 47849 पहुंच गई है। इसके अलावा, एक किलो चांदी 62218 रुपये में बिक रही है।

पढ़ें- जाली दस्तावेजों के जरिए वाहन ऋण लेने का आरोप.. 4 किए गए गिरफ्तार

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 47657 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 43830 रुपये हो गए हैं। वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 35887 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 शुद्धता वाला गोल्ड 27992 और एक किलो चांदी 62218 रुपये में हो गई है।

पढ़ें- Omicron Virus, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 22 केस मिलने से मचा हड़कंप, यहां लिया गया बूस्टर डोज लगाने का फैसला

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। एक कीमत सुबह जारी होती है, जबकि शाम को फिर से दाम जारी होते हैं. मंगलवार के दाम से तुलना करें तो आज सोने कीमत कम हो गई है। 999 शुद्धता वाला सोना 252 रुपये सस्ता हो गया है।

पढ़ें- उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर, बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा

995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 264 रुपये, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की 231 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने की 189 रुपये, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की 147 रुपये कम हो गई है. हालांकि, एक किलो चांदी के दाम कल के मुकाबले 163 रुपये बढ़ गए हैं।

पढ़ें- एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का ‘भूत’ से पड़ा था पाला, 30 सेकेंड में छोड़ दिया था होटल, कपड़ों के साथ हुई ऐसी घटना..