नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में लगातार आ रही मजबूती के चलते सोने चांदी की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट वाले सोने के दाम में बुधवार को प्रति 10 ग्राम 73 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में 89 रुपए प्रति किलो गिरावट दर्ज की गई है।
लगातार पांचवे दिन कीमतों में गिरावट के बाद बुधवार को सोने का भाव 38,486 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, मंगलवार को सोने की कीमत 38,555 रुपए से घटकर 38,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार यानी न्यूयॉर्क एक्सचेंज पर बुधवार को सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर थी। नए साल में लागू होंगे सोने के गहनों से जुड़े नए नियम- सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगी। लेकिन इसको लेकर सरकार नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2020 को जारी करेगी। इसका मतलब साफ है कि ज्वेलर्स को इन्हें लागू करने के लिए 1 साल का वक्त मिलेगा। बीआईएस कानून के मुताबिक हॉलमार्किंग के नियम तोड़ने वालों पर न्यूनतम 1 लाख रुपए से ज्वेलरी की वैल्यू के 5 गुना तक जुर्माने और एक साल की सजा का प्रावधान है।
Read More: नगरीय निकाय चुनाव : मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, कवासी लखमा के जिम्मे पूरा बस्तर
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बृहस्पतिवार से
7 hours agoसन टीवी के दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत…
7 hours ago