नई दिल्ली : Gold and silver prices fall : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 242 रुपये घटकर 50,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े : बिहार में हिंसा के पीछे ‘जिहादी’ और जदयू नेताओं का हाथ, आग में घी डालने का किया काम’
Gold and silver prices fall : इसी तरह चांदी भी 770 रुपये लुढ़क कर 60,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 61,230 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,839 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।
Gold and silver prices fall : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘जिंस बाजार कॉमेक्स में सोने की कीमत मामूली चढ़कर 1,839 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। डॉलर के मूल्य में गिरावट और बांड प्रतिफल कम होने से सोने की कीमतों को समर्थन मिला।’’