नईदिल्ली। सोने और चांदी में इनवेस्टमेंट शुरू करने का अच्छा मौका है,. बाजार खुलते ही सोने में कमजोरी देखी जा रही है, सोना बुधवार 6 जनवरी को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगभग 130.00 रुपये की गिरावट के साथ 51590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 481.00 रुपये की गिरावट के साथ 70377.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
सोने और चांदी की कीमत में मंगलवार को तेजी रही, रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ेंःआयकर विभाग ने 4 जनवरी तक 1.41 करोड़ करदाताओं को 1.64 लाख करोड़ का र…
चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, अगर बात इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी