The issue price of Sovereign Gold Bond has been fixed at Rs 5,409 per gram of gold.
नईदिल्ली। gold and silver price of today दिवाली के बाद अब नवंबर माह से शादियों का सीजन शुरु हो रही है। वहीं शादियो के सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार भी सजकर तैयार हो चुकी है। सर्राफा बाजार में शादियों की सीजन को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बाजारों में सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं आज भारतीय बाजार में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भाव में 0.25 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। जबकि चांदी के दाम में 0.71 फीसदी फिसली है।
gold and silver price of today आज यानी 17 नवंबर को सोने के दाम में 0.25 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 :10 बजे तक 131 रुपये गिरकर 52,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का रेट आज 443 रुपये गिरकर 61,554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि आज बाजार में सोने के दामों 52,950 रुपये पर खुला था। दिनभर के कारोबार के बाद फिर भाव 52,931 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी 61,760 रुपये पर कारोबार कर रहा था और फिर 62,770 रुपये तक गया। लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,554 रुपये हो गया. यानी आअज बाजार में सुस्ती दिख रही है।