Aaj Sone ka Bhav Kya Hai: Gold and silver become cheaper before raksha bandhan

Aaj Sone ka Bhav Kya Hai: रक्षाबंधन से पहले फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Aaj Sone ka Bhav Kya Hai: रक्षाबंधन से पहले फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 12:41 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 12:41 pm IST

आगरा: Aaj Sone ka Bhav Kya Hai बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी का ऐलान किया था। तब से सोने चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बात करें आज 29 जुलाई कि तो एक बार फिर से सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद सर्राफा बाजारों में हलचल तेज हो गई है।

Read more: Delhi Coaching Centre: MCD का बड़ा एक्शन, कई UPSC कोचिंग सेंटर किए सील, मालिक और समन्वयक को 14 दिन की न्यायिक हिरास​त 

Aaj Sone ka Bhav Kya Hai आपको बता दें कि आज 24 कैरेट का सोना 68,380 रुपए में कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 62,682 रुपये पर है। इससे पहले पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 6.3 प्रतिशत गिरा है। वहीं पिछले 10 दिनों की बात करें तो कीमत 6.6 प्रतिशत तक नीचे आ गई है। फिलहाल देश में चांदी का भाव 813.9 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Read More: Bhopal Accident News : राजधानी में भीषण सड़क हादसा..! बस ने मारी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर, मौके पर तीन युवकों की मौत और 1 घायल 

उपहार देने के लिए खरीदारी तेज

बता दें कि अगले महीने 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिली है। उपहार देने के लिए खरीदारी फिर से तेज हो गई है। बाजार में सबसे ज्यादा नेक्लेस, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कुंडल, कंगन सहित दूसरी ज्वलैरी की मांग है। वहीं चांदी बाजार में भी उपहार के लिए सिक्के, पायल, चेन आदि की मांग जमकर हो रही है। बजट के बाद तीन दिन तक लगातार बाजार टूटा था।

Read More: Chhattisgarh Electricity Unit Rate 2024: बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद तालेबंदी की तैयारी में उद्योगपति, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- सभी को पता है राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में क्या रेट है

  • सोने के हाजिर मूल्य में 1100 रुपये और एमसीएक्स पर 1386 रुपये की प्रति 10 ग्राम गिरावट आई
  • सोने का हाजिर मूल्य 70700 और एमसीएक्स पर मूल्य 67666 रुपये पहुंच गया
  • चांदी मूल्यों में हाजिर में 3500 की गिरावट आई और मूल्य 84200 पहुंच गया
  • चांदी के एमसीएक्स पर मूल्यों में भी 4470 रुपये घटे, जिससे मूल्य 81190 प्रति किलोग्राम पहुंचे

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 29 जुलाई को 10 ग्राम गोल्ड का रेट 68,270 रुपए है। जबकि 28 जुलाई को भी 10 ग्राम सोने का भाव 68,270 रुपए था। जबकि पिछले सप्ताह 22 जुलाई को 10 ग्राम सोने की कीमत 72,840 रुपये थी।

दिल्ली में चांदी का भाव

दिल्ली में चांदी का भाव 29 जुलाई को 81,250 रुपये प्रतिकिलोग्राम है। 28 जुलाई को भी चांदी का यही भाव था। वहीं 22 जुलाई को चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers