नई दिल्ली। गोल्ड के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोने के दाम मंगलवार यानी आज एक बार फिर 50 हजार के पार पहुंच गया। सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगभग 174.00 रुपये की तेजी के साथ 50120.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 35.00 रुपये की कमजोरी के साथ 65464.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोना 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
पढ़ें- भारत बंद: नोएडा में कई नेता हिरासत में लिए गए और कु…
इससे पहले के सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 736 रुपये की गिरावट के साथ 62,621 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी 63,357 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
सोने की कीमतें बीते हफ्ते करीब 1200 रुपये बढ़ी हैं। हालांकि, अगर सोने को उसके उच्चतम स्तर से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है। यानी भले ही इस हफ्ते सोने के दाम बढ़े हों, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।