गोदरेज प्रॉपर्टीज ने क्यूआईपी के जरिये जुटाए छह हजार करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने क्यूआईपी के जरिये जुटाए छह हजार करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 01:38 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर बेचकर 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी आवासीय भूखंडों और अपार्टमेंट की मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना चाहती है।

कंपनी ने 27 नवंबर को 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना क्यूआईपी पेश किया था। कंपनी ने क्यूआईपी के जरिये करीब आठ प्रतिशत शेयर बेचकर यह रकम जुटाई है। यह नियोजन सोमवार को बंद हुआ।

रियल एस्टेट कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि क्यूआईपी के आकार की तुलना में लगभग चार गुना अधिक मजबूत मांग देखी गई।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि क्यूआईपी के परिणामस्वरूप, ‘‘ उसकी शुद्ध संपत्ति में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि शेयर 7.68 प्रतिशत कम हो गए हैं।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘ हम निवेशकों के विश्वास तथा समर्थन की बहुत सराहना करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम इस पूंजी का अच्छे से इस्तेमाल करें।’’

कंपनी की क्यूआईपी आवंटन समिति ने 27 नवंबर 2024 को इसके लिए मंजूरी दी थी। इसके लिए आधार कीमत 2,727.44 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में शामिल है। इसकी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में मजबूत उपस्थिति है और इसने हाल ही में हैदराबाद बाजार में प्रवेश किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका