नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बेहतर आवास मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर लगभग 5,200 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में हासिल अब तक का सबसे अधिक बुकिंग मूल्य है।
गोदरेज प्रोपर्टीज ने कहा, “चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर तिमाही में बुकिंग मूल्य 51 लाख वर्ग फुट से अधिक की बिक्री से सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर करीब 5,200 करोड़ रुपये का हो गया।”
कंपनी का बिक्री बुकिंग मूल्य चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 13,800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
यह गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा किसी वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान हासिल अब तक का सबसे अधिक बुकिंग मूल्य है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण
रमण