नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने महाराष्ट्र के रायगढ़ के खालापुर में 90 एकड़ जमीन खरीदी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, इस भूमि पर करीब 17 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र में विकास की संभावना है, जिसमें मुख्य रूप से आवासीय भूखंड विकास शामिल है।
हालांकि, कंपनी ने इससे जुड़ी वित्तीय जानकारी नहीं दी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ आवासीय भूंखंड विकास ने हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण गति हासिल की है। खालापुर की आने वाले समय में अच्छी मांग होगी। गोदरेज हिलव्यू एस्टेट को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है।’’
खालापुर, मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)