गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में 24 एकड़ जमीन खरीदी; 500 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में 24 एकड़ जमीन खरीदी; 500 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 09:58 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 09:58 AM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय भूखंड विकसित करने के लिए इंदौर में 24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। उसे इस आगामी परियोजना से करीब 500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने इंदौर में करीब 24 एकड़ जमीन खरीदी है।

हालांकि, उसने जमीन की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ इस परियोजना से करीब 500 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।’’

इस भूमि पर विकास कार्य में मुख्य रूप से प्रीमियम प्लॉटेड आवासीय इकाइयां शामिल होंगी और अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 6.20 लाख वर्ग फुट होगा।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा कि कंपनी ने इस भूमि अधिग्रहण के साथ इंदौर में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

इंदौर-उज्जैन रोड पर जुलाई 2024 में 46 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के बाद यह इंदौर में कंपनी का दूसरा अधिग्रहण है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। भाषा निहारिका

निहारिका