गोदरेज प्रापर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज प्रापर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज प्रापर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन खरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 1, 2021 6:01 am IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) जमीन जायदाद के क्षेत्र में काम करने वाली गोरदेज प्रापर्टीज लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिये मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन 166 करोड़ रुपये में खरीदी है।

शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने नवी मुंबई, संपदा में एक नई आवासीय परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि, ‘‘दो आस- पास स्थित प्लॉट के लिये सिडको की ई- नीलामी प्रक्रिया में जीपीएल सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इन दोनों प्लॉट के लिये उसने 166 करोड़ रुपये की बोली लगाई।’’

गोदरेज प्रापर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘यह परियेाजना एमएमआर क्षेत्र में हमारे विकास कार्यक्रम को और मजबूत करेगी। यह देश के प्रमुख बाजारों में हमारी उपस्थिति को अधिक गहरा करने की हमारी रणनीति पर सटीक बैठती है।

 ⁠

गोदरेज प्रापर्टीज प्रमुख कारोबारी समूह गोरदेज समूह की रीयल एस्टेट क्षेत्र में काम करने वाली इकाई है। कंपनी के मुंबई, बेंगलूरू, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पुणे में परियोजनायें चल रही हैं।

भाषा

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में